
पटना. हिन्दी हार्टलैंड के प्रमुख राज्य बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. तकरीबन 8 महीने के बाद चुनाव होने हैं, लेकिन सियासी हलचल अभी से ही बढ़ गई है. शब्दों बाण चलाए जाने लगे हैं. जनता से सीधा संपर्क साधने और ग्रासरूट तक अपने एजेंडे को पहुंचाने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर में बड़ी रैली कर चुनावी टोन भी सेट कर दिया है. पीएम मोदी के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता भी मौजूद थे. वहीं, सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमर भी सुर्खियां बटोरने लगे हैं. इन सब गतिविधियों के बीच RJD नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. अब आरजेडी के हैंडल से सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसपर सियासी तीर चलने शुरू हो गए हैं.
दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. इस बीच, आरजेडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें तेजस्वी यादव की काफी तारीफ की गई है. पोस्ट में लिखा गया, ‘बिहार की पहली पसंद तेजस्वी, सबकी पसंद तेजस्वी. रोजगार के लिए उम्मीद- तेजस्वी. न्याय की आस- तेजस्वी. सुख-दुःख का साथी- तेजस्वी. दुखियों का सहारा- तेजस्वी. नए बिहार का संकल्प- तेजस्वी. तेजस्वी भवः बिहार.’ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से इस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये तेजस्वी यादव को बिहार का लोकप्रिय नेता बताने की कोशिश की गई है.
