
Policybazaar Ad Row: रणवीर अलाहाबादिया के बयान पर अभी बवाल थमा ही नहीं था कि एक नया विवाद सामने आ गया है. दरअसल पॉलिसीबाजार का एक नया विज्ञापन, जीवन बीमा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया, अपनी ‘संवेदनहीन’ कहानी के कारण सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहा है.
23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान प्रसारित इस विज्ञापन में एक विधवा को अपने पति द्वारा टर्म इंश्योरेंस नहीं लेने पर गुस्सा करते हुए दिखाया गया है. विज्ञापन में महिला कहती है, “मैं स्कूल की फीस कैसे भरूंगी, घर का खर्चा भी है. तुम तो टर्म इंश्योरेंस लिए बिना ही चले गए,” यह कहते हुए कैमरा उसके दिवंगत पति की तस्वीर पर जाता है.
