नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले चोटिल सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) की जगह ऑलराउंडर कॉनर कोनोली को टीम में शामिल किया है. शॉर्ट को 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच के दौरान चोट लग गई थी. जिसके कारण वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे. उनकी जगह कूपर कोनोली आए हैं. कोनोली प्लेइंग XI में शामिल किए जाएंगे या नहीं.
शॉर्ट को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और अजमतुल्लाह उमरजई की गेंद पर आउट होने से पहले 15 गेंदों पर 20 रन की छोटी पारी के बाद वह स्ट्रगल करते हुए दिखाई दिए थे. ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने यह कंफर्म कर दिया है कि कि वह सेमीफाइनल के समय तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. कोनोली पहले से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे.

